International Emmy Awards 2023;इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड समारोह का आयोजन न्यूयॉर्क में हो रहा है एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से 14 अलग-अलग कैटेगरी के नॉमिनेट किया गया है 21 नवंबर को विजेताओं की घोषणा की जाएगी इस बार कॉमेडी और एक्टर में वीर दास ने भारत का मान बढ़ाया है आईए जानते हैं इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड पुरस्कार 2023 के विजेताओं की सूची विस्तार से
वीर दास को मिला एमी अवॉर्ड
एमी अवॉर्ड का नॉमिनेशन 26 सितंबर को नॉमिनेशन की घोषणा की गई थी वीर दास को कॉमेडी सीरीज की कैटेगरी में इंटरनेशनल अमी अवार्ड से नवाजा गया
एकता कपूर को भी मिला अवार्ड
एकता कपूर भारतीय टेलीविजन मेंकाम के लिए विशेष सम्मानित किया गया हैऔर वह उसे वक्त काफी भावुक नजर आ रही है एकता कपूर ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ अवार्ड जीतने की खुशी जाहिर की है
उन्होंने अवार्ड के क्लिप शेयर करते हुए लिखा , ”मैं एमी अवॉर्ड को घर ले आ रही हूं। ये इंडिया के लिए।”
इंटरनेशनल एमी फॉर किड्स कैटेगरी
लाइव एक्शन- हार्टब्रेक हाई
फैक्चुअल और एंटरटेनमेंट- बिल्ट टू सर्वाइव
एनिमेशन- स्मड्स एंड द स्मूज
मुझे उम्मीद है कि आप सभी लोगों को यह आर्टिकल पसंद आएगा अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आता है तो अपने दोस्तों के साथ तुरंत इसे शेयर करें